XXX में दिखाई जबरदस्त अश्लीलता, Ekta Kapoor पर इंदौर में FIR
Ekta Kapoor अपने प्रोडक्शन की एक Web Series की वजह से संकट में आ गई हैं। हाल ही में इंदौर में उन पर FIR दर्ज हुई है। मामला ALT Balaji पर दिखाई जा रही वेब सीरीज XXX के दूसरे सीजन के कुछ एपिसोड्स से जुड़ा है। नाम से ही स्पष्ट है कि इस सीरीज में न्यूडिटी दर्शकों को परोसी जाती है। पहले सीजन ने तो इतनी हंगामा नहीं किया था लेकिन दूसरी सीजन के कारण भारी विरोध सामने आना शुरू हुआ है। इंदौर में ही अलग – अलग संगठनों ने इस सीरीज के खिलाफ शिकायत की है।
XXX वेब सीरिज के दूसरे सीजन के एक एपिसोड ‘प्यार और प्लास्टिक’ की निर्माता एकता कपूर और सहयोगियों के विरुद्ध अन्नपूर्णा थाना पुलिस स्टेशन में शुक्रवार रात को कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। एएसपी मनीष खत्री के मुताबिक फरियादी नीरज यागनिक और वाल्मीकि सकरगाए ने एकता कपूर, पंखुड़ी रॉडिग्यू व जेसिका खुराना के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है। इन सभी पर आरोप है कि OTT प्लेटफॉर्म आल्ट बालाजी पर दिखाई जा रही वेब सीरीज के एपिसोड ‘प्यार और प्लास्टिक’ में अश्लीलता की अति है। इस सीरीज में कलाकारों ने हिंदू देवी-देवताओं, रीति-रिवाजों का भी अपमान किया। देश के सैनिक व उनके परिवारों का गलत चित्रण किया है और अनैतिक संबंधों को बेहूदगी से पेश किया है। एक सीन में तो भारतीय सेना की वर्दी फाड़ते हुए भी दिखाया गया है।
इंस्पेक्टर सतीश द्विवेदी के मुताबिक एकता कपूर सिहत तीनों आरोपितों के खिलाफ धारा 294, 298,34 (आईपीसी) एवं 66, 66-ए (आइटी एक्ट) और भारत राज्य के प्रतीक अधिनियम की धारा 3 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया। बता दें कि इस सीजन को हाल ही में रिलीज किया गया है।