स्पेशल ट्रेन नासिक से मजदूरों को लेकर भोपाल पहुंची
भोपाल, शनिवार, 02 मई 2020: महाराष्ट्र के नासिक से मजदूरों को लेकर रवाना हुयी स्पेशल ट्रेन आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के समीप मिसरोद स्टेशन पहुंची, जिसके बाद यात्रियों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी गयी है। डिप्टी कलेक्टर राजेश गुप्ता का कहना है कि पांच सौ श्रमिको को लेकर नासिक से ट्रेन मिसरोद स्टेशन पहुंची है । यहाँ यात्रियों की स्क्रीनिंग शुरू हुई है । यहां से अलग अलग बसों में सभी श्रमिकों को अपने अपने घरों के लिए रवाना किया जायेगा।