संगीतकार वाजिद के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर, अमिताभ बच्चन ने लिखा- एक चमकती-मुस्कुराती प्रतिभा चली गई
मुंबई. बॉलीवुड की मशूहर संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद में से वाजिद खान का निधन 42 साल की उम्र में हो गया। वे लंबे समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे, साथ ही वे कोरोना संक्रमित भी पाए गए थे। रविवार रात अचानक हालत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया, लेकिन वे नहीं बच सके। उनके निधन से बॉलीवुड में दुख की लहर दौड़ पड़ी। सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
महानायक अमिताभ बच्चन ने वाजिद के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा, ‘वाजिद खान के निधन से झटका लगा… एक चमकती-मुस्कुराती प्रतिभा का निधन… दुआएं, प्रार्थनाएं और शोक संवेदनाएं।’
प्रीति जिंटा बोलीं- मैं उन्हें दूसरी मां से हुआ भाई कहती थी
उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए प्रीति जिंटा ने लिखा, ‘मैं उन्हें दूसरी मां से पैदा हुआ मेरा भाई कहती थी। अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली होने के साथ ही वे बेहद कोमल और प्यारे भी थे। मैं बहुत दुखी हूं क्योंकि मैं अपने प्रिय वाजिद को गुड बाय तक नहीं कह सकी। मैं दोबारा मुलाकात होने तक तुम्हें और तुम्हारे साथ बिताए वक्त को हमेशा याद रखूंगी।