शेयर मार्केट – सेंसेक्स 373 अंक तक ऊपर पहुंचा, निफ्टी में भी 79 पॉइंट की बढ़त
मुंबई। गुरुवार, 21 मई 2020:सेंसेक्स 85.68 अंक ऊपर और निफ्टी 12.9 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला। अब तक की ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स में 373.49 अंक तक की बढ़त देखने को मिली है। अभी सेंसेक्स 287.48 अंक ऊपर 31,106.09 पर और निफ्टी 79.60 पॉइंट ऊपर 9,146.15 पर कारोबार कर रहा है।
इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ था।कल सुबह सेंसेक्स 36.58 अंक नीचे और निफ्टी 10.05 पॉइंट ऊपर खुला था। हालांकि, ट्रेडिंग के शुरुआती मिनट के दौरान ही सेंसेक्स में बढ़त आ गई। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स 682.14 अंक तक और निफ्टी 214.70 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 622.44 अंक ऊपर 30,818.61 पर और निफ्टी 187.45 पॉइंट ऊपर 9,066.55 पर बंद हुआ था।