शेयर मार्केट में बहार LIVE:मोदी सरकार के अब तक के 9 बजट भाषणों के दिन सेंसेक्स की सबसे बड़ी उछाल, 2300 पॉइंट चढ़ा
संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण समाप्त हो गया है। इसमें कोई नए टैक्स स्लैब का ऐलान नहीं किया गया है। मोदी कार्यकाल का यह 9वां बजट रहा। बजट भाषण के बाद बाजार में रिकॉर्ड तेजी है। BSE का सेंसेक्स 2,332 अंकों की बढ़त के साथ 48,618.57 पर कारोबार कर रहा है। बाजार की तेजी में बैंकिंग शेयर सबसे आगे हैं। निफ्टी का बैंक इंडेक्स 7.90% की बढ़त के साथ 32,979.55 पर कारोबार कर रहा है। इसमें इंडसइंड बैंक और ICICI बैंक के शेयरों में 12-12% की बढ़त है। इसी तरह निफ्टी इंडेक्स भी 643 अंकों की बढ़त के साथ 14,278.10 पर कारोबार कर रहा है।