शराब के लिए पैसा नहीं देने पर मां की हत्या
सतना। गुरुवार, 7 मई 2020: मध्यप्रदेश के सतना जिले के रामनगर थाना क्षेत्र से खबर आरही है कि शराब के लिए पैसा नहीं देने पर एक व्यक्ति ने अपनी बुजुर्ग मां की लाठियों से पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना कल शाम की है। सतना जिले के रामनगर थाना क्षेत्र वार्ड क्रमांक 8 कम्हौरा बस्ती में 75 वर्षीय सुन्दरी बाई कोल की हत्या उसके ही पुत्र कमलेश ने कर दी। बताया गया कि शराब के नशे में धुत्त आरोपी कमलेश अपनी वृद्ध मां से शराब के लिये पैसे मांग रहा था। मना करने करने पर उसने लाठियों से पीटकर मां को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद से आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।