वैष्णो देवी हादसे में जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने मांगी जनता से मदद, कहा- वीडियो हो तो उपलब्ध करा दीजिए
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने नए साल के पहले दिन कटरा के श्री माता वैष्णो देवी मंदिर पर हुए दर्दनाक हादसे की जांच में जनता से मदद मांगी है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि हमने लोगों से उनके पास मौजूद इस हादसे से जुड़े वीडियो, फोटो या अन्य इलेक्ट्रॉनिक सबूत मांगे हैं। साथ ही उस दिन हुए हादसे से जुड़े फैक्ट्स उपलब्ध कराने और जांच टीम के पास बयान दर्ज कराने का भी आग्रह किया है।
मंदिर पर अचानक मची भगदड़ के कारण 12 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हुए थे। लोगों ने CRPF जवानों के लाठियां फटकारने को भगदड़ मचने का कारण बताया था।