रायसेन में 11 नए मरीज मिले, संख्या बढ़कर 46 हुई
रायसेन। मंगलवार, 28 अप्रैल 2020: मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में आज 11 नए कोरोना मरीज मिलने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46 हो गयी है, जिसमें से एक की अब तक मृत्यु हुयी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए.के.शर्मा ने बताया कि सुबह आई रिपोर्ट में 11 नए लोग संक्रमित पाए गए। इसके पहले कल रात तक यहां संक्रमितों की संख्या 35 थी, जो बढ़कर अब 46 हो गयी है। वहीं अब तक इस बीमारी से एक मरीज ने अपनी जान गवायी है।