राजा भोज प्रतिमा के पास युवक ने बड़े तालाब में कूदकर जान दी
वीआईपी रोड स्थित राजा भोज की प्रतिमा के पास बुधवार सुबह करीब 8 बजे एक युवक ने बड़े तालाब में कूदकर जान दे दी। मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों ने युवक को तालाब में कूदते देखा तो पुलिस को सूचना दी। नगर निगम की रेस्क्यू टीम ने युवक का शव तालाब से निकाल लिया। पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया।
शुरुआती जानकारी के अनुसार, तालाब में कूदकर जान देने वाले युवक का नाम श्याम बताया जा रहा है। श्याम अपने परिवार के साथ तलैया इलाके में रहता था। पुराने शहर में रतलाम सेव भंडार पर काम करता था। उसने रतलाम सेव भंडार के संचालक पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने श्याम का शव पोस्टमॉर्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया। श्याम के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। श्याम ने सुसाइड नोट में और क्या लिखा है, इसकी जानकारी पुलिस ने अभी नहीं दी है।