राजगढ़ जिले में बीस दिन के बाद भी नहीं लगा नाबालिग का सुराग, ग्रामीणों ने रोका हाईवे
राजगढ़। नरसिंहगढ़ के समीप में बसे गांधीग्राम निवासी एक सात वर्षीय बालिका तीन जुलाई से लापता है, जिसकी खोजबीन के लिए ग्रामीण लगातार पुलिस और प्रशासन से गुहार लगा रहे थे, लेकिन बीसवें दिन बुधवार तक भी बालिका का कोई सुराग नहीं लगने पर ग्रामीणों का गुस्सा मुखर हो गया। गांव से आए सैंकड़ों ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। बड़ी संख्या में गांधीग्राम, आंबेडकर नगर के ग्रामीण सड़कों पर उतर आए। उन्होंने फोरलेन के दोनों तरफ करीब 3 घंटे तक चक्काजाम कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने सुबह करीब साढ़े 9 बजे प्रदर्शन शुरू किया, जो दोपहर साढ़े 12 बजे तक चलता रहा।
चक्काजाम की सूचना मिलते ही एसडीओपी व टीआई दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन ग्रामीणों से उनकी वार्ता विफल रही। ग्रामीण प्रदर्शन करते रहे। इसी बीच हाईवे से भोपाल जा रहे सांसद रोडमल नागर मामले की गंभीरता को समझ प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे। सांसद नागर ने पुलिस प्रशासन के समक्ष ग्रामीणों को मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, इसके बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन खत्म कर दिया। हालांकि ग्रामीणों ने प्रशासन को आठ दिन में बच्ची का पता नहीं चलने पर फिर से आंदोलन की चेतावनी दी है।