मोदी ने बुलाई आपदा प्रबंधन अधिकारियों की बैठक, गैस रिसाव की घटना की जानकारी ली
नई दिल्ली। गुरुवार, 07 मई 2020, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गृह मंत्रालय और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों से बात कर आन्ध्र प्रदेश के विशाखापट्नम में गैस रिसाव की घटना की जानकारी ली है और प्रभावित क्षेत्र के सभी लोगों की सुरक्षा और कुशलता की कामना की है। उन्होंने इस बारे में आपदा प्रबंधन अधिकारियों की एक बैठक भी बुलाई है।
मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि विशाखापट्नम की स्थिति के बारे में गृह मंत्रालय और एनडीएमए के अधिकारियों के साथ बात की । वहां की स्थिति पर निरंतर नजर रखी जा रही है। मैं विशाखापट्नम में सभी की सुरक्षा और कुशलता के लिए प्रार्थना करता हूं।
वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है कि मोदी ने गैस रिसाव की घटना पर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों की बैठक बुलायी है।
बता दें कि विशाखापट्नम में गुरूवार तड़के एक रसायन संयंत्र में जहरीली गैस के रिसाव के कारण आठ साल के बच्चे सहित कम से कम पांच लोगों की दम घुटने से मौत हो गई और 200 से अधिक को लोगों यहां विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया।