मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विभागीय कार्यो की प्रगति की समीक्षा की
रायपुर। रविवार, 26 अप्रैल 2020: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने निवास कार्यालय में लोक निर्माण विभाग और जल संसाधन विभाग की बैठक लेकर विभागीय कार्यो की प्रगति की समीक्षा कर रहें है। बैठक में गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे, वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर, नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, मुख्य सचिव आर.पी. सहित विभाग के वरिष्ठ विभागीय अधिकारी उपस्थित है।