मंडप में अचानक पहुंची प्रेमिका ताे दूल्हे ने दाेनाें से रचाई शादी
मंडप में अचानक पहुंची प्रेमिका ताे दूल्हे ने दाेनाें से रचाई शादी
घाेड़ाडाेंगरी. बगडोना में मंगलवार काे एक दूल्हे ने दाे दुल्हनों के साथ फेरे ले लिए। दरअसल, गांव के संदीप उइके की शादी होशंगाबाद की लड़की से हो रही थी। इस दाैरान कतिया काेयलारी गांव में रहने वाली उसकी प्रेमिका भी माैके पर पहुंच गई। हंगामे के बाद आदिवासी समाज की पंचायत बैठी और सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया। घाेड़ाडोंगरी जनपद उपाध्यक्ष मिश्रीलाल परते ने इसकी पुष्टि की है।