भोपाल सहित पूरे प्रदेश में बढ़ेगी छूट, बाजार दो घंटे ज्यादा खुलेंगे, अब सिर्फ रविवार को बंदी
भोपाल.अनलॉक-3 के तहत प्रदेश सरकार लोगों को कुछ और छूट देने जा रही है। शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ हुई कोरोना समीक्षा के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि भोपाल सहित प्रदेश के सभी जिलों में अब सिर्फ रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक ही रहेगा यानी बाजार, होटल, रेस्टोरेंट दो घंटे और खुल सकेंगे। इसकी गाइडलाइन शुक्रवार को जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी कोरोना के 8716 एक्टिव केस हैं, जबकि रिकवरी रेट 73.6% हो गया है। यदि किसी जिले में विशेष परिस्थितियां बन रही हैं तो वहां लॉकडाउन का फैसला राज्य स्तर पर चर्चा के बाद ही होगा। बिना लक्षण वाले मरीजों के ‘होम आइसोलेशन’ तथा संदिग्ध मरीजों के ‘होम क्वारेंटाइन’ के लिए गाइडलाइन जल्द आएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते 15 दिनों में प्रदेश की जेलों में संक्रमण बढ़ा है। 137 कैदी संक्रमित हैं। सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क नहीं लगाने पर 5 अगस्त को 7 हजार 828 व्यक्तियों पर कार्यवाही की गई।