भोपाल में 45 नए पॉजिटिव,16 मरीज डिस्चार्ज, अब तक 1046 स्वस्थ हुए; इंदौर में अवैध शराब बेचने वाला पॉजिटिव, 7 पुलिसकर्मी क्वारेंटाइन
भोपाल/इंदौर. शहर के अलग-अलग इलाकाें में रविवार को 45 लोग कोरोना पाॅजिटिव मिले, जबकि एक की माैत हाे गई। यहां कोरोना से अब तक 57 लोगों की जान जा चुकी है। उधर, हमीदिया अस्पताल से रविवार काे 16 और काेराेना पाॅजिटिव स्वस्थ हाेकर घराें पहुंचे। अस्पताल से छुट्टी के दाैरान सभी का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। अब तक 1046 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।
इंदौर में अवैध शराब बेचने वाला पॉजिटिव, 7 पुलिसकर्मी क्वारेंटाइन
इंदौर में रविवार को 53 नए मरीज मिले। जबकि तीन की मौत हो गई। नए संक्रमितों मेंं अवैध शराब बेचने वाला एक बदमाश भी शामिल है। इसे हाल ही में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अब इसके संपर्क में आए 7 पुलिसकर्मियों को एहतियातन क्वारेंटाइन किया गया है। हालांकि एक राहतभरी खबर यह भी है कि दो अस्पतालों से 101 मरीज डिस्चार्ज हो गए। यहां अब तक 1990 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।