भोपाल में फिर 132 नए केस मिले
मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 1263 कोरोना के नए केस सामने आए। इसके साथ कोरोना पॉजिटिव की संख्या 5319 तक पहुंच गई। एक्टिव केस 11510 हो गए हैं, जबकि 40390 मरीज ठीक हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में 23 लोगों की मौत हो चुकी है। कुल मौतों का आंकड़ा 1229 तक पहुंच गया है। रविवार को कुल 991 मरीज ठीक होकर घर पहुंचे। राजधानी भोपाल में सोमवार सुबह 135 नए केस सामने आए।
5.5% की दर से पॉजिटिव मरीज मिले
बीते 24 घंटे में प्रदेश में 22770 लोगों को सैंपल लिए गए। इनमें से कुल 21507 निगेटिव आए, जबकि 173 सैंपल रिजेक्ट हो गए। कुल 5.5% की दर से 1263 नए मरीज मिले। इसके बाद प्रदेश में कुल कंटेनमेंट एरिया 4234 हो गए हैं। राज्य में बीते 24 घंटे में 31749 लोगों को वीडियो और ऑडियो के जरिए सलाह भी दी गई।
कोरोना अपडेट्स
बीते 24 घंटे में इंदौर में 4 और भोपाल और ग्वालियर में 3-3 लोगों की कोरोना से मौत हुई। बैतूल में भी 2 लोगों ने कोरोना के कारण दम तोड़ा।
जिलों में कोरोना की स्थिति
इंदौर में 194, भोपाल में 132, ग्वालियर में 118, मुरैना में 22, उज्जैन में 23, खरगौन में 28, नीमच में 17, बड़वानी में 22, सागर में 13, खंडवा में 18, रतलाम में 20, राजगढ़ में 30, विदिशा में 28, धार में 20, मंदसौर में 18, रीवा में 12, शिवपुरी में 35, देवास में 12, रायसेन में 11, सीहोर में 11, बैतूल में 32, दमोह में 14, छतरपुर में 11, दतिया में 10, शाजापुर में 13, कटनी और सतना में 17-17, हरदा में 29, छिंदवाड़ा में 13, शहडोल में 17, गुना में 15 और निवाड़ी में 25 मरीज बीते 24 घंटे में मिले। यह आंकड़े रविवार देर शाम शासन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार हैं।