भोपाल कलेक्टर तरुण पिथौड़े ने गरीबों की मदद के लिए आर्थिक सहयोग की अपील
भोपाल। मंगलवार, 28 अप्रैल 2020: भोपाल कलेक्टर तरुण पिथौड़े ने जिला प्रशासन की ओर से सभी भोपाल वासियों से अपील की है कि कोरोना संकटकालीन समय में लॉकडाउन से प्रभावित जरूरतमंद गरीब लोगों को राशन और खाना वितरित करने की व्यवस्था में आमजन स्वैच्छिक आर्थिक योगदान करें। इच्छुक दानदाता जिला प्रशासन के रेडक्रॉस के बैंक अकाउंट में ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से अपना स्वैच्छिक आर्थिक योगदान दे सकते हैं। आप सभी द्वारा दिए गए योगदान का उपयोग भोपाल के सभी जरूरतमंदो की मदद के रूप में किया जाएगा।