भाजपा की बैठक में उठे सवाल, शेजवार बोले- उजले न सही, हमारे धुंधले फोटो ही लगा दो
भोपाल. 24 सीटों पर उपचुनाव के लिए बनी चुनाव संचालन समिति की पहली बैठक में सीनियर नेताओं ने कई सवाल खड़े किए। नेताओं ने कहा कि उपचुनाव जिताने में जुटेंगे, इसमें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन जो कांग्रेस से भाजपा में आएं हैं, क्या अफसर उन्हीं की सुनेंगे। हम क्या करें। पार्टी के पुराने कार्यकर्ता कहां जाएंगे। पूर्व मंत्री गौरीशंकर शेजवार ने कहा कि चुनाव के जो पोस्टर लग रहे हैं, उनमें उजला नहीं तो धुंधला फोटो ही लगवा दें।
अनूप मिश्रा ने भी अफसरों के रवैये पर सवाल उठाए। बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा व संगठन महामंत्री सुहास भगत मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, थावरचंद गहलोत व नरोत्तम मिश्रा नहीं पहुंचे। बहरहाल, शेजवार ने कहा कि जो भाजपा में आए हैं, उन्हें रहन-सहन बताना होगा। राव उदयप्रताप सिंह आए थे, वे बता सकते हैं। मुख्यमंत्री व प्रदेश नेतृत्व ने कहा कि इन सब पर बात करेंगे, लेकिन अभी सबसे ज्यादा जरूरी उपचुनाव जीतना है। इधर, पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे 18 जून को भोपाल पहुंच रहे हैं। वे यहां चुनाव संचालन व प्रबंध समिति की बैठक के साथ उप चुनाव की तैयारियों पर बात करेंगे। शुक्रवार को चुनाव संचालन समिति समेत भाजपा की 17 बैठकें हुईं।