बुरहानपुर और आसपास के इलाकों में तेज बारिश
अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान निसर्ग आज महाराष्ट्र के तट से टकराएगा। इससे मध्य प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बादल छाए हुए हैं बुरहानुपर में दोपहर करीब एक बजे आंधी के साथ तेज बारिश हुई। सुबह बैतूल और डिंडौरी सहित कई स्थानों पर बारिश हुई। तूफान की तेज हवा से तापमान में भी गिरावट आई है। मालवा-निमाड़ सहित प्रदेश के कई हिस्सों में शाम तक तेज बारिश हो सकती है।
बुरहानपुर शहर और आसपास के इलाकों में दोपहर एक बजे से तेज बारिश शुरू हो गई। इसके साथ यहां तेज आंधी भी चल रही है। देर रात भी बारिश की वजह से यहां बिजली चली गई थी, जिससे शहर में पानी की सप्लाई प्रभावित हो गई।