बीते 24 घंटे में टूटे सारे रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा 195 मौतें, 3900 नए मरीज सामने आए
नई दिल्ली। मंगलवार, 05 मई 2020: देश में कोरोनावायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में अब तक सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं और सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वैश्विक महामारी की भारत में रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। देशभर में 1 मई से लेकर 5 मई के बीच में 13106 नए मामले सामने आ चुके हैं। संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 46,000 के पार पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी है।
आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 1,568 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 46,433 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3900 नए मामले सामने आए हैं और 195 लोगों की मौत हुई है। 24 घन्टे में अब तक के सबसे ज्यादा नए मामले और मौत के आंकड़े भी सबसे ज्यादा है। मरीजों का रिकवरी रेट 27.40 प्रतिशत हो गया है।
आपको बता दें कि कि भारत में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लॉकडाउन के मौजूदा चरण को बढ़ाकर 17 मई कर दिया गया है।
वहीं देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 349 नए मामले सामने आए और इस दौरान कोई मौत नहीं हुई। दिल्ली में अब तक कुल 64 लोगों की कोरोनावायरस से जान जा चुकी है वहीं, संक्रमितों की संख्या 4898 पहुंच चुकी है।
इसी बीच भारत सरकार ने कोरोना महामारी के कारण अन्य देशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए एक बड़ी योजना तैयार की है। इसके तहत विदेशों में फंसे 14,800 लोगों को वापस लाने के लिए आने वाले सप्ताह तक कम से कम 64 फ्लाइट्स संचालित की जाएंगी। इस योजना की शुरुआत बुधवार से होगी। विशेष उड़ानें अमेरिका, कुवैत, फिलीपींस, बांग्लादेश, ब्रिटेन, सऊदी अरब, मलेशिया और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को भेजी जाएंगी। आपको बता दें कि इनमें से अधिकांश उड़ानें एयर इंडिया द्वारा संचालित की जाएंगी। लोगों को वापस लाने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी कड़ाई से पालन किया जाएगा और इन विशेष फ्लाइट्स में 200 से 300 यात्रियों को ही बैठने की इजाजत दी जाएगी।