फोटोयुक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य प्रारंभ
रीवा | म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कोविड-19 लॉकडाउन के कारण स्थानीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता सूची का पुनरीक्षण स्थगित किया गया था। जिसे पुन: प्रारंभ कर दिया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी इला तिवारी ने बताया कि ऐसे आम नागरिक जो एक जनवरी 2020 को 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके हैं और उनका नाम मतदाता सूची में प्रविृष्ट नहीं है या कोई गलत प्रविृष्ट है अथवा किसी प्रविृष्ट में उन्हें आपत्ति है तो वह एक जुलाई 2020 से 09 जुलाई 2020 के मध्य अपरान्ह 3 बजे (रविवार छोड़कर) तक दावा, आवेदन फार्म कङ-1, कङ-2, कङ-3 में अपना आवेदन क्षेत्रीय आपत्ति केन्द्रों में तैनात प्राधिकृत कर्मचारियों, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा नगरीय निकायों के लिए नगर पालिका एवं पंचायत के लिए जनपद पंचायत के कार्यालय में तैनात प्राधिकृत कर्मचारी के पास जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि व समय पश्चात प्राप्त दावा आपत्तियों में कोई विचार नहीं किया जायेगा।