फिल्म 83 में कपिल की वो अनदेखी पारी
वीडियो रिकॉर्डिंग भी मौजूद नहीं है इस पारी की
इस पारी की वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं हो पाई थी और ना ही इस मैच को लोग रेडियो पर सुन पाए थे। उस समय इंग्लैंड में वर्ल्ड कप BBC लाइव कर रहा था। जिम्बाब्वे वाले मुकाबले के दिन BBC कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी थी। इस कारण कपिल की यह ऐतिहासिक पारी ना तो कोई लाइव देख पाया था और ना ही उसकी कोई वीडियो रिकॉर्डिंग ही हो पाई थी। फिल्म के ट्रेलर में इस पारी को बड़े शानदार ढंग से दिखाया गया है। फिल्म में कपिल का किरदार रणवीर सिंह निभा रहे हैं।
मेरी टीम की कहानी: कपिल देव
कपिल देव ने खुद भी फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा, “मेरी टीम की कहानी।” ट्रेलर देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि विदेशी धरती पर पहले हमारे प्लेयर्स ने अपनी इज्जत और देश का अभिमान बढ़ाने के लिए कितनी मेहनत की थी। ट्रेलर को देख फैंस फिल्म को हिट बता रहे हैं।
फिल्म में रणवीर और दीपिका के अलावा ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया, हार्डी संधू, साहिल खट्टर, अम्मी विर्क, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा, आर बद्री और पंकज त्रिपाठी भी फिल्म में अहम किरदारों में नजर आएंगे।