प्रशासनिक फेरबदल:आठ वरिष्ठ आईएएस अफसरों के तबादले
भोपाल श्रम विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा को राज्य सरकार ने गृह और जेल विभाग का जिम्मा सौंपा है। पिछली कांग्रेस सरकार में वे उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव रहे, भाजपा सरकार ने आते ही उन्हें उद्योग से हटाकर श्रम विभाग का काम दिया था जिसमें वे करीब तीन माह ही रहे। इसी के साथ वित्त के साथ वाणिज्यिक कर विभाग का काम संभाल रहे मनोज गोविल ने हाल ही में ज्यादा काम होने का जिक्र किया था। लिहाजा उनसे वाणिज्यिक कर विभाग लेकर दीपाली रस्तोगी को दे दिया गया है। दीपाली इस समय एमएसएमई विभाग की प्रमुख सचिव हैं। डीपी आहूजा के राजभवन का प्रमुख सचिव बनने के बाद से जल संसाधान का पद खाली था। खाद्य विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला अतिरिक्त प्रभार में जल संसाधन देख रहे थे।
गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) रहे एसएन मिश्रा को जल संसाधन विभाग सौंपा गया है। परिवहन उनके पास अतिरिक्त प्रभार में रहेगा। अनुपम राजन से जनसंपर्क विभाग लेकर शिवशेखर शुक्ला को दिया गया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे 2004 बैच के जॉन किंग्सली एआर की भी पदस्थापना की गई है।
नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आईसीपी केशरी पर्यटन के जिम्मे से मुक्त होंगे।
जनसंपर्क के प्रभार से मुक्त होंगे उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव अनुपम राजन।
सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव को श्रम का अतिरिक्त प्रभार दिया।