दिल्ली कैपिटल्स ने बैंगलोर 59 रन से हराया, हासिल किया शीर्ष स्थान
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 19वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दुबई में खेला गया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने बैंगलोर को बुरी तरह हराया। दिल्ली ने RCB के खिलाफ 59 रन से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट की अंकतालिका में फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। इस मैच में बैंगलोर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली ने मार्कस स्टोइनिस के ताबड़तोड़ अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में चार विकेट पर 196 रन का विशाल स्कोर बनाया। स्टोइनिस 26 गेंदों पर छह चौकों व दो छक्कों की मदद से 53 रन बनाकर नाबाद लौटे। जवाब में दिल्ली के गेंदबाजों ने आरसीबी की टीम को नौ विकेट पर 137 रन पर ही रोक दिया। दिल्ली की ओर से कैगिसो रबादा ने 24 रन देकर चार विकेट झटके। यह उनका आइपीएल के इस सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
दबाव में कोहली की टीम : बड़े लक्ष्य के आगे कोहली की टीम शुरू से ही दबाव में आ गई। टीम के लिए सर्वाधिक 41 रन कोहली ने बनाए। उनके बाद दूसरा सर्वाधिक स्कोर 17 रन था जो वाशिंगटन सुंदर ने बनाया था।