जिले में भारी वर्षा से बचाव हेतु आवश्यक प्रबंध करें – कलेक्टर
रीवा | कलेक्टर बसंत कुर्रे ने जिले के संबंधित अधिकारियों को निसर्ग तूफान के प्रभाव से जिले में होने वाली भारी वर्षा की संभावना से उत्पन्न स्थिति से बचाव के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि वर्षा से होने वाले संभावित क्षति व बचाव के लिए पूर्व से ही सभी तैयारियां सुनिश्चित करायें तथा बचाव के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।