जिले में टिड्डी दलों पर नियंत्रण के लिये कीटनाशकों का छिड़काव जारी
सतना | सतना जिले में टिड्डी दलों के नियंत्रण के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। अभियान की इसी कड़ी में शनिवार को अमरपाटन एवं रामनगर विकासखण्ड के कई क्षेत्रों में टिड्डी दलों के रात्रि ठहराव पाए जाने पर रविवार की सुबह राजस्व, कृषि विभाग तथा जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के वैज्ञानिकों की मौजूदगी में फायर ब्रिगेड के माध्यम से रासायनिक दवाओं के छिड़काव द्वारा टिड्डी दलों का नियंत्रण किया गया। टिड्डी दलों के नियंत्रण की कार्यवाही के लिये 3 फायर ब्रिगेड द्वारा रसायनों का छिड़काव किया गया। नियंत्रण के समय तहसीलदार श्री प्रदीप तिवारी के साथ विभागीय अमला उपस्थित रहा।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के सभी जिलों को केन्द्रीय नियंत्रण दल के सम्पर्क में रहते हुए सतत निगरानी रखने एवं नियंत्रण के लिये अनुभाग स्तर पर आवश्यक संसाधनों को एकत्रित करने के लिये निर्देशित किया गया है।