जबलपुर में मिले पाँच नए कोरोना पॉजिटिव, संख्या बढ़कर हुई 64
जबलपुर । रविवार, 26 अप्रैल 2020: मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में आज पाँच नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद यहाँ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 64 हो गया, जिसमें से एक महिला की मृत्यु हो चुकी है।जानकारी के अनुसार आज 51 सेंपल का परीक्षण किया गया, जिसमें पाँच सेंपल काेरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें शुभम काछी (21), अफसाना बेगम (42),अल्कामा अंजुम (17),सुहैल अहमद (16) और आर के पांडे (66) शामिल है। इन्हें मिला कर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 64 हो गई है। इनमें से सात लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और एक की मृत्यु के बाद लिया गया सेंपल परीक्षण में पाॅजिटिव पाया गया था।