छिंदवाड़ा में सीआइएसएफ जवान ने खुद को मारी गोली, मौत
छिंदवाड़ा। कोयलांचल के रावनवाड़ा थाना क्षेत्र की विष्णुपुरी खदान में पदस्थ सीआइएसएफ जवान की गोली लगने से मौत हो गईं। जवान ने खुद को शासकीय बंदूक से सिर पर गोली मारी है। घटना की जानकारी लगते ही सीआइएसएफ के अधिकारी व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा मामले की जांच शुरू कर दी है। रावनवाड़ा थाना प्रभारी रोहन सिंग तिलगाम ने बताया कि करीमगढ़ तेलंगाना निवासी एल श्रीनिवास 26 वर्ष जो कि विष्णुपुरी खदान की सुरक्षा में मैगनीज पांइट पर अपने साथी के साथ वह ड्यूटी पर तैनात था। तकरीबन 11.30 बजे दूसरे स्थान पर ड्यूटी कर रहे साथी जवान को गोली चलने की आवाज सुनाई दी तो वह दौड़कर एल श्रीनिवास के पास पहुंचा।
जवान ने खुद की शासकीय बंदूक से सिर पर गोली मार ली थी। पुलिस ने जांच में प्रथम दृष्टया जवान द्वारा खुद को गोली मारना पाया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक जवान पिछले कुछ समय से इस खदान में पदस्थ था उसने किन कारणों से यह कदम उठाया इस संबंध में पुलिस उसके साथी जवानों के साथ ही सीआइएसएफ के अधिकारियों से भी पूछताछ कर रही है। विष्णुपुरी खदान में सुरक्षा में तैनात जवान की गोली लगने की खबर लगते ही मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई जिसे बाद में पुलिस ने हटाकर मामले को जांच में लिया था।