चीन के खिलाफ देश भर में फूटा आक्रोश, विरोध प्रदर्शन में चीनी सामानों पर लोगों ने निकाला गुस्सा
नई दिल्ली। चीन के खिलाफ भारत में खासा आक्रोश दिख रहा है। अपनी करतूतों से बाज न आने वाले चीन ने सीमा पर तैनात भारतीय जवानों पर हमला कर दिया जिसमें 20 शहीद हो गए। जवाबी कार्रवाई में चीन के भी 43 सैनिक मारे गए हैं। अब देशभर में लोग सड़क पर उतर अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं। राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात समेत तमाम राज्यों के कई शहरों में प्रदर्शन का दौर जारी है।
गुस्साए लोगों ने बुधवार को देश भर में विरोध प्रदर्शन किया और चीनी सामानों पर जमकर अपना गुस्सा निकाला। गुजरात के अहमदाबाद स्थित बापू नगर में चीन की हरकत से गुस्साए लोगों ने तो चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग (Xi Jinping) की तस्वीरों को आग में जलाकर खाक कर दिया।
उत्तर प्रदेश-बिहार में लगे चीन मुर्दाबाद के नारे
चीन के खिलाफ देश के विभिन्न राज्यों में विरोध प्रदर्शन जारी है। कई जगह पर विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया है। उत्तर प्रदेश और बिहार के कई शहरों में चीन के खिलाफ प्रदर्शन किए गए। चीन मुर्दाबाद के भी नारे लगाए गए और गुस्साए लोगों ने तो चीन के गैजेट्स भी तोड़ डाले।