चार मंत्री समूह बने, दस दिन बाद अपनी रिपोर्ट देंगे, मुख्यमंत्री बोले- विशेषज्ञों को सुझावों को किया गया शामिल
भोपाल.प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, रोजगार, पेयजल, पर्यटन, अधोसंरचना विकास के साथ सुशासन की दिशा में व्यापक स्तर काम होने जा रहा है। ये सभी आत्मनिर्भर मप्र के रोडमैप में अहम रोल निभाएंगे। इसके लिए मंत्रियों के चार समूहों का गठन किया गया है, 25 अगस्त को अपनी रिपोर्ट देंगे। इसी के आधार पर आगे कार्य होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि चार दिनी वेबिनार में विषय विशेषज्ञों के बेहतर सुझाव आए हैं।
इन्हें रोडमैप में शामिल किया जा रहा है। मंत्रियों के चार समूहों में भौतिक अधोसंरचना समूह में पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के साथ समूह समन्वयक अधिकारी आईसीपी केशरी होंगे। सुशासन समूह में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ समन्वयक अधिकारी एसएन मिश्रा होंगे। शिक्षा एवं स्वास्थ्य समूह में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग एवं समन्वयक अधिकारी मोहम्मद सुलेमान होंगे।