कोहली और डिविलियर्स ने 47 बॉल पर जोड़े 100 रन; कोलकाता के लिए लकी साबित नहीं हो पाए शाहरुख खान
आईपीएल के 13वें सीजन के 28वें मैच को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने 6 छक्के और 5 चौकों से रोमांचक बना दिया। उन्होंने 33 बॉल पर 73 रन की पारी खेली, जिसके बदौलत बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 82 रन से शिकस्त दी। डिविलियर्स ने कप्तान विराट कोहली (33) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 47 बॉल पर 100 रन की नाबाद पारी खेली।
केकेआर के मालिक शाहरुख खान भी यह मैच देखने के लिए पहुंचे थे, लेकिन वे इस बार टीम के लिए लकी साबित नहीं हुए। पिछले दो मैच में शाहरुख की मौजूदगी में टीम ने जीत दर्ज की थी।