कर्फ्यू और लॉक डाउन में फंसे मध्य प्रदेश के लोगों को घर पहुंचाएगी सरकार, हेल्प लाइन पर फोन कर दे सकते हैं जानकारी
भोपाल शनिवार 28 मार्च 2020। यह खबर उन लोगों के लिए राहत भरी है जो कर्फ्यू और लॉकडाउन में देश के किसी भी हिस्से में फसे हैं और घर आने के लिए परेशान हो रहे हैं। ऐसे लोगों को घर लाने के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहल शुरू कर दी है। मध्यप्रदेश के ऐसे लोग जो लॉकडाउन में प्रदेश के किसी दूसरे जिले या किसी दूसरे राज्य में फंसे हैं, उनको घर वापस लाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने आवश्यक कदम उठाए हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लॉक डाउन में फंसे लोगों को घर वापस लाने के लिए हर जिले में एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने के आदेश सभी जिला कलेक्टर को दिए हैं। साथ ही मुख्यमंत्री ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
ऐसे लोग जो लॉक डाउन में प्रदेश के किसी भी हिस्से में फंसे हैं वे हेल्पलाइन नंबर 104 और 181 नम्बर पर फोन कर घर वापस जाने के लिए सरकारी मदद ले सकते हैं। इसी तरह यदि प्रदेश के बाहर कही लोग फँसे हैं तो वे राज्य स्तरीय हेल्पलाइन नंबर 0755-2411180 पर फ़ोन कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं। उनकी पूरी मदद की जाएगी। ये सभी राज्य कंट्रोल रूम, भोपाल के फोन नम्बर है।