कंगना के भाई की शादी के 9 फोटोज:उदयपुर में रजवाड़ी थीम पर हुई शादी, ट्रेडिशनल ज्वेलरी में दिखीं कंगना
गुरुवार सुबह बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौट के भाई अक्षत ने रितु सागवान के साथ सात फेरे लिए। उदयपुर के ‘द लीला पैलेस’ में पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी की रस्में पूरी हुईं। इसमें रनौट और सागवान परिवार के चुनिंदा लोग ही शामिल हुए। शाम को रिसेप्शन है। इसमें देशी-विदेशी और राजस्थानी व्यंजनों को शामिल किया गया है।
राजस्थानी थीम पर हुई शादी
अक्षत और रितु की शादी के लिए होटल को रजवाड़ा थीम पर सजाया गया था। शादी की रस्म के दौरान राजस्थानी कलाकारों ने प्रस्तुतियां दीं।