ईसोलेशन वार्डों में उपलब्ध कराई जा रही हैं आवश्यक सुविधाएं
सागर | कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ श्री इच्छित गढ़पाले के मार्गशर्दन में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह एवं महिला बाल विकास अधिकारी श्री भरत सिंह राजपूत द्वारा ज्ञानोउदय विद्यालय, बीडी अस्पताल, एसव्हीएन विश्वविद्यालय एवं डीआरसी भवन में बने आईसोलेशन वार्डों में विभिन्न आयु समूह के बच्चों को खिलोने वर्कबुक, पेंटिग सामग्री, कार्ड सीट, फजल बुक एवं उपयोगी सामग्री प्रदान की गई है।
संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह ने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को समस्त आईसोलेशन वार्डों में आईसोलेट किए गए बच्चों को इच्छा अनुसार सामग्री का वितरण किया गया जिससे उन बच्चों का 14 दिन का समय आसानी के निकल सकेगा। इस अवसर पर एसव्हीएन के प्रभारी डा. विपिन पटेल, श्री मनीश शुक्ला आदि मौजूद थे।