अमित शाह ने मेरे घर पर खाना खाया पर बात नहीं की: बाउल गायक बासुदेब दास
पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में 200 से ज़्यादा सीटें जीत कर सत्ता हासिल करने का दावा करने वाली बीजेपी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.
अमित शाह के बंगाल दौरे से लौटते ही बिष्णुपुर के बीजेपी सांसद सौमित्र ख़ाँ की पत्नी सुजाता मंडल खाँ ने अपने दांपत्य को दाँव पर लगाते हुए टीएमसी का दामन थाम लिया.
इससे पहले आसनसोल नगर निगम के अध्यक्ष और ज़िला टीएमसी प्रमुख जितेंद्र तिवारी बीजेपी में शामिल होने का एलान करने के बाद रातों-रात अपनी बात से पलटते हुए टीएमसी में लौट आए थे.
उसके बाद अब बीजेपी को ताज़ा झटका लगा है बीरभूम ज़िले में शांतिनिकेतन के बाउल कलाकार बासुदेब दास बाउल से.
बीते रविवार को अमित शाह के बीरभूम दौरे के समय अपने घर उनको और बीजेपी के कई बड़े नेताओं को दोपहर का खाना खिलाकर और बाउल गीत सुना कर बासुदेब ने पूरे देश में सुर्खियां बटोरी थीं.