अब भाजपा मंडल अध्यक्ष की एसयूवी में लगाई आग; बदमाशों ने चचेरे भाई के शोरूम से 3 बाइक चुराई थी
सात दिन पहले चचेरे भाई के शोरूम से तीन बाइक और 2.10 लाख रुपए चुराने के बाद बदमाशों ने परवलिया मंडल अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा की एसयूवी (पजेरो) फूंक दी। बाइक से आए तीन बदमाशों ने पेट्रोल उड़ेलकर घर के बाहर खड़ी एसयूवी जला दी। वारदात का पता तब चला जब आग एसयूवी की बैटरी तक पहुंची और उसमें जोरदार धमाका हो गया।
ग्राम लांबाखेड़ा निवासी नरेंद्र गौर सरकारी कॉन्ट्रैक्टर होने के साथ-साथ परवलिया मंडल अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा भी हैं। नरेंद्र ने बताया कि रविवार रात सवा दो बजे जोरदार धमाके से नींद खुल गई। बाहर आकर देखा तो एसयूवी तेज धमाकों के साथ जल रही थी। जैसे-तैसे आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक एसयूवी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। नरेंद्र ने पार्किंग एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे। पता चला कि ये करतूत बाइक सवार तीन बदमाशों की है। एक युवक बाइक लेकर सड़क पर खड़ा रहा, जबकि उसके दो साथी झोला लेकर अंदर पहुंचे। उन्होंने झोले से पेट्रोल की केन निकालकर एसयूवी पर उड़ेला फिर मशाल जलाकर गाड़ी पर फेंक दी। एसयूवी में आग लगते ही बदमाश फरार हो गए।
इधर…पुलिस को हफ्तेभर बाद भी नहीं मिला सुराग
नरेंद्र के चचेरे भाई शुभम गौर के बाइक शोरूम से तीन बाइक और 2.10 लाख रुपए चुराने वाले बदमाशों को भी सूखी सेवनिया पुलिस नहीं तलाश पाई है। ये वारदात बीती नौ नवंबर की रात 2:40 बजे हुई थी। बेखौफ बदमाश करीब डेढ़ घंटे तक शटर तोड़ते रहे, लेकिन नाइट गश्त में तैनात पुलिस को भनक तक नहीं लगी।