अब तक 20,183 केस: लगातार चौथे दिन 1 हजार से ज्यादा मरीज बढ़े; कतर एयरवेज के विमान से 243 एनआरआई कनाडा भेजे गए
नई दिल्ली. देश में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 20,183 हो गई है। अब भारत अमेरिका, स्पेन, इटली, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन समेत उन 17 देशों में शामिल हो गया, जहां संक्रमण के 20 हजार से ज्यादा केस हैं। बुधवार को महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के आवास पर तैनात एक पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। राजस्थान में 64, पश्चिम बंगाल में 31 और ओडिशा में 3 नए मरीज मिले हैं। देश में मंगलवार रात तक 1537 नए मरीज सामने आए। यह संख्या लगातार चौथे दिन 1 हजार से अधिक है। कल रिकॉर्ड 702 मरीज ठीक हुए थे। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं।
इसबीच, पंजाब से 243 एनआईआर को लेकर कतर एयरवेज का विमान रवाना हुआ। यह विमान पहले दोहा और फिर कनाडा जाएगा। दिल्ली में आजादपुर सख्जी मंडी खोली गई है। यहां मंगलवार रात 10 बजे से बुधवार सुबह तक वाहनों की आवाजी जारी रही, इससे मंडी के आसपास के इलाके में जाम लग गया। मंडी में सब्जी और फलों की बिक्री सुबह 6 से 10 बजे तक होगी।
महाराष्ट्र, संक्रमित- 5219: यहां बुधवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास पर तैनात सुरक्षाकर्मी पॉजिटिव मिला। 6 अन्य को क्वारैंटाइन किया गया। मंगलवार को संकमण के 552 नए मामले सामने आए जबकि 19 लोगों की मौत हुई। अकेले मुंबई में अब तक संक्रमण के 3446 केस सामने आ चुके हैं जबकि 150 लोग दम तोड़ चुके हैं। राज्य में अब तक 251 मरीजों की मौत हुई।
मध्यप्रदेश, संक्रमित- 1552: यहां मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 67 नए मामले सामने आए जबकि 4 लोगों की मौत हुई। इंदौर में थाना इंचार्ज यशवंत पाल (59) ने जान गंवाई। वे उज्जैन के नीलगंगा थाने में पदस्थ थे। पाल 27 मार्च को ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुए थे। 2 मरीजों की मौत भोपाल में हुई। उनकी उम्र 60 और 70 साल थी। इसके साथ ही राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 80 हो गई।
राजस्थान, संक्रमित- 1799: यहां बुधवार को 64 नए संक्रमित मिले। मंगलवार को संक्रमण के 159 मामले आए थे। अब तक राज्य में 274 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 26 लोगों की मौत हुई है।
उत्तरप्रदेश, संक्रमित- 1337: राज्य में मंगलवार को संक्रमण के 153 नए मामलों की पुष्टि हुई। कुल संक्रमितों में से 140 ठीक हो चुके हैं। 21 मरीजों की मौत हुई है।
दिल्ली, संक्रमित- 2156: यहां मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 75 नए मामले सामने आए। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 87 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि यहां सोमवार को 1397 सैम्पल की जांच की गई। इनमें से 78 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।